दरभंगा : DMCH में पथराव के बाद धरने पर बैठे केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सदस्य, बीना इलाज के लौट रहे मरीज

 दरभंगा : DMCH में पथराव के बाद धरने पर बैठे केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सदस्य, बीना इलाज के लौट रहे मरीज

DMCH के पास शुक्रवार की देर रात हुई आगजनी और पथराव के बाद जूनियर डॉक्टरों ने OPD और इमरजेंसी में इलाज ठप कर दिया है। इस वजह से DMCH में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी बहुत गुस्सा है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सुबह से ही घटनास्थल पर जुटे हुए हैं। लोगों के जमावड़े और आक्रोश को देखते हुए जूनियर डॉक्टर भय से अस्पताल नहीं आ रहे हैं।

आपको बता दें IMA के जिला सचिव डॉ. आमोद कुमार झा ने विज्ञप्ति जारी कर इस घटना पर खेद व्यक्त किया है। Isje साथ ही राज्य सरकार से घटना की त्वरित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, दरभंगा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने इस घटना के खिलाफ सभी दवा दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया है।घटना के विरोध में उन्होंने दरभंगा-लहेरियासराय रोड को नाका नंबर छह के पास जाम कर दिया है। सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर वे धरने पर बैठ गए हैं। वे दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उधर, घटना की जांच के लिए सदर SDO स्पर्श गुप्ता और SDPO कृष्ण नंदन कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। वे स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात DMCH के जूनियर डॉक्टरों और एक दवा दुकान के मालिक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने 3 दुकानों में आग लगा दी। इस घटना में एक मोटर ट्रेनिंग स्कूल की दो कार भी जलकर राख हो गयी। आग बुझाने के दौरान कार में लगे गैस सिलिंडर के फटने से फायर ब्रिगेड के दो कर्मी घायल हो गए। इनमें से एक कर्मी गंभीर है। उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

संबंधित खबर -