दरभंगा : अंतरजिला 25 हजार का ईनामी कुख्यात मोनू मुजफ्फरपुर से हुआ गिरफ्तार

 दरभंगा : अंतरजिला 25 हजार का ईनामी कुख्यात मोनू मुजफ्फरपुर से हुआ गिरफ्तार

लम्बे समय से फरार 25 हजार रुपए का ईनामी कुख्यात मोनू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जात है कि मोनू मिश्रा अंतर जिला गिरोह का मुख्य सरगना है। उस पर दर्जन भर उत्पाद, लूट-डकैती का मामला दरभंगा-मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में दर्ज है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि सिंहवाड़ा थाना और डीआइयू की टीम ने छापा मारकर मुजफ्फरपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया।

टीम को सूचना मिली थी कि मोनू मिश्रा मुजफ्फरपुर में है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि कमतौल थाना, जाले थाना व सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में शराब कारोबार, लूट, डकैती में संलिप्त था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। जाले, कमतौल, सिंहवाड़ा थाना में एक-एक मामला दर्ज है। वहीं मुजफ्फरपुर जिला में पांच मामले उत्पाद, लूट व डकैती दर्ज हैं।

वहीं बगल के अन्य जिलों में भी मोनू मिश्रा के मामले की तहकीकात की जा रही है। उन्होंने बताया कि मोनू मिश्रा मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी राज किशोर मिश्रा का पुत्र है। वहीं मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए की ईनाम देने की घोषणा की थी। छापामारी दल में सिंहवाड़ा थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष आरती कुमारी, टेक्निकल सेल के कर्मी रामबाबू राय, राजीव कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे। प्रेस वार्ता के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, सदर एसडीपीओ अमित कुमार उपस्थित थे।

संबंधित खबर -