दरभंगा : प्रतियोगिता में सामिल होना यह सबसे बड़ी बात है : अंकुर गुप्ता
नेहरू युवा केन्द्र दरभंगा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आज़ सदर प्रखंड मे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जी० एन० इंग्लिश स्कूल मैदान में आयोजीत किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता के मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा ज़िला महामंत्री अंकुर गुप्ता ज़िला प्रवक्ता सह पंचायत समिति सदस्य संजीव गुप्ता, स्कूल की प्रधानाध्यापक रेखा आज़ाद के द्वारा किया गया।
अंकुर गुप्ता जी के द्वारा स्पोर्ट्स युवा क्लब कब्बड़ी, बॉली बाल, बैडमिंटन टूर्नामेंट खिलाड़ियों के दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों को हाथ मिलाकर शुभकामनाएं देते हुए, विज़ेता को पुरस्कार देते हुए कहा कि युवा खेल कूद प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं के बीच स्पर्धा वा जागरूकता फैलाने को लेकर हैं। संजीत गुप्ता ने कहा की कबड्डी प्रतियोगिता बड़ा ही रोमांचक व साहसिक भरा रहा युवाओं के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि हार जीत तो प्रतियोगिता का नियम है।
लेकिन प्रतियोगिता में शामिल होना यह सबसे बड़ी बात है। कोच दिनकर यादव ने सभी का साहस बढ़ाते हुए आगे भी अन्य खेल वा साहसिक गतिविधि में भाग लेने को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रममें बहादुरपुर प्रखंड की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूजा कुमारी ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में महिला पुरूष, बच्चो के द्वारा कब्बड़ी, पुरुष एवं महिला,100–100 मीटर दौड़, बॉली बाल, बैडमिंटन मे खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी विजेताओं एवं उपविजेताओ को पुरुष्कार से सम्मानित किया गया।