डीएलएड में फिर से बढाई गई नामांकन की तिथि, आज से होगा आवेदन

 डीएलएड में फिर से बढाई गई नामांकन की तिथि, आज से होगा आवेदन

डीएलएड में नामांकन के लिए एक बार फिर तिथि बढ़ाई गई है। अब तक किसी कारणवश नामांकन से वंचित स्टूडेंट्स के लिए दूसरी बार स्पॉट एडमिशन की सुविधा दी गई है। आज मंगलवार से स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। संस्थानवार रिक्त सीटों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। अभ्यर्थी इस आधार पर स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

आपको बता दें  किसी भी चयन सूची में नाम नहीं आने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते है। बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी जिस भी संस्थान में अपना नामांकन कराना चाहता है। वहां पहुंचकर उसे शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कॉलेज की ओर से औपबंधिक मेधा सूची तैयार होगी।

उसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति आने के बाद कॉलेज की ओर से अंतिम मेधा सूची तैयार की जाएगी। नए अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं किया है, उनके लिए आवेदन 17-19 जनवरी अभ्यर्थी की ओर से कॉलेज में जनवरी आवेदन करने की तिथि 20- 21 जनवरी, मेधा क्रम में सूची प्रकाशित करने की तिथि 23 जनवरी, मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तिथि 24-28, नामांकन के बाद समिति के पोर्टल पर अपडेट 30 जनवरी को की जाएगी

संबंधित खबर -