डोली में घर से विदा हुई बेटी की चंद घंटों में निकली अर्थी

 डोली में घर से विदा हुई बेटी की चंद घंटों में निकली अर्थी

नालंदा के सोहसराय थाना स्थित बंधु बाजार से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है. दरअसल, एक शादी समारोह के बाद ससुराल पहुंचे दुल्हन ने घर में कदम रखते ही दुनिया छोड़ दी. बंधु बाजार के निवासी मनोज पंडित के पुत्र विकास की सोमवार की रात शादी हुई थी और मंगलवार की सुबह दुल्हन ससुराल पहुंची, लेकिन उसने दहलीज पर ही उसने दम तोड़ दिया.

बिहार के नवादा के निवासी गोपाल पंडित की पुत्री आरती की शादी बिहारशरीफ के सोहसराय बंधु बाजार निवासी मनोज पंडित के पुत्र विकास से सोमवार को हुई थी. विकास अपनी दुल्हन को विदा करा कर मंगलवार की सुबह घर लाया. वहीं, दुल्‍हन के घर आने के बाद उसे गाड़ी से उतारने की रस्‍म की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ गयी और खुशी की माहौल अचानक गम में बदला गया.

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

शादी के बाद घर पहुंची दुल्‍हन की दूल्‍हा के घर की महिलाएं गाल सिकाई कर रही थीं, उसी दौरान दुल्हन की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों में कोरोना का भय भी था, लेकिन जांच के बाद वो भी नहीं निकला. दुल्‍हन की कोरोना जांच हुई, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

आखिर क्या थी मौत की वजह

इधर मृतका आरती के भाई की मानें तो कल रात से ही लड़की को पेट दर्द और उल्टी हो रही थीं. शादी के कारण कोई ध्यान नहीं दे रहा था, सबको लग रहा था कि घर से विदा होने के दुःख में तबियत खराब हुई है. मंगलवार को सुसराल पंहुचते ही उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया. चंद घंटों पहले डोली में विदा हुई लड़की की अर्थी देख सभी भावुक हो गये.  

संबंधित खबर -