भारत सरकार की तरफ से बेटियों को तोहफ़ा
आज देश में नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जा रहा है ,जिसकी शुरुआत 2008 में हुई थी. इसका प्रमुख उद्देश्य बच्चियों को अलग अलग माध्यमों से सशक्त करना है , जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके. सरकार समय समय पर बेटियों के लिए कुछ योजनाएं भी लाती रहती है ,जिसके जरिए उनका भविष्य सुरक्षित किया जा सके |
हम यहां एक ऐसी ही योजना की बात कर रहे हैं , जिसमें निर्धारित अधिकतम रकम निवेश कर उनके लिए गारंटीड 74 लाख रुपयों का इंतजाम किया जा सकता है. यह स्कीम है पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना ,जिसे सरकार ने पिछले महीने ही नोटिफाई किया है|
10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम खोल सकते हैं खाता
यह खाता किसी भी सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस की शाखा में 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर पेरेंट्स द्वारा खोला जा सकता है एक बेटी के नाम पर एक ही खाता खोलने का प्रावधान है ,इसके लिए बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करना होता है |
खाता खोलने के डेट से 15 साल तक करना होता है निवेश
इस स्कीम की खास बात है कि इसमे माता-पिता को खाता खोलने की डेट से सिर्फ 15 साल तक निवेश करना होता है जबकि खाते की मेच्योरिटी अवधि 21 साल है ,15 साल बाद बचे हुए 6 साल के दौरान 15 साल के क्लोजिंग बैलेंस पर 8.4 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है खाते में कम से कम 250 रुपये सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा किया जा सकते है |
- SARKARI YOJANA , JAN DHAN,PMGKY LPG HOME LOAN:
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कलयाण योजना PMGKY के तहत खातों में पैसा भेजा रहा है | जन धन योजना (JAN DHAN) के तहत भी जन धन खातों में 500 रूपए हर महीने जमा किए जा रहे है | उज्जवला योजना के तहत निशुल्क LPG कनेक्शन भी बांटे जा रहे है | खास बात यह है कि जन धन खातों की राशि महिलाओं के खातों में दी जा रही है |
- यहां हम आपको बताने जा रहे है ऐसी ही बैंकिंग योजनाएं , होम लोन स्कीम , सरकारी योजनाएं ,नियम और प्रावधान ,जिसमे बेटियों , महिलाओं को बड़ा फायदा एवं छूट दी गई है |
बैंकिंग सेक्टिर में महिलाओं को अच्छी खासी छूट दी है | अधिकांश बैंकिंग ,गैर बैंकिंग संस्थानों के पास पुरूषों की तुलना में महिलाओं के लिए कम ब्याज दरों पर होम लोन के ऑफर्स हैं |
प्रधान मंत्री आवास योजना
यह योजना भारत सरकार द्वारा लोगों को सस्ते घर मुहैया कराने के लिए शुरू की गई है , 31 मार्च 2022 तक चलेगी | महिलाओं के लिए इस योजना में बहुत लाभ के प्रावधान हैं | इसमे विधवा , अकेली महिला , एससी –एसटी वर्ग की महिलाएं , दिव्यांग , नौकरीपेश महिलाओ को प्राथमिकता दी जाती है |
AB BIHAR NEWS “सच की तलाश ,सच्ची ख़बर “
संवाददाता “अमीषा सिंह “