कोलकाता में ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले दयानंद गरानी को टीम इंडिया में मिली महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी
नागरिक पुलिस वालंटियर के रूप में कोलकाता की व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले दयानंद गरानी ने शायद कभी सोचा नहीं होगा कि वह विराट कोहली और दूसरे भारतीय बल्लेबाजों के सामने 22 गज की दूरी पर गेंद लेकर खड़े होंगे| ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के दुबई के बायो-बबल में जब किसान पिता के 28 वर्षीय बेटे ने थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट के रूप में प्रवेश किया तो उन्हें भी लगा कि सपने सच होते हैं|
पूर्वी मिदनापुर जिले के सूदूर गांव जमातिया से हैं गरानी
पूर्वी मिदनापुर जिले के सूदूर गाँव जमातिया के इस थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट ने बताया, “मुझे जब इस बारे में बताया गया था तब मैं हैरान रह गया था, इसे मानने में मुझे थोड़ा समय लगा| जब मैंने इस बारे में अपने पिता को बताया तो वह भी चौंक गए और उन्होनें मुझे आशीर्वाद दिया|”