कोरोना के खिलाफ, जायडस केडिला की विराफिन दवा को DCGI ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी
कोरोना के खिलाफ एक और दवा जायडस केडिला की विराफिन दवा को दवा नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा 23 अप्रैल को कोविड के मॉडरेट केसेज में इमरजेंसी इस्तेमाल हेतु मंजूरी दी गई है। जायडस केडिला कंपनी ने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इस दवा का उपयोग करने से रिकवरी में तेजी आएगी जिससे कोरोना मरीजों की स्थिति गंभीर होने से रूकेगी।
एएनआई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बताया है कि दूसरे वायरल इन्फेक्शन में भी यह दवा असरदार है। कंपनी के एमडी डॉ. शर्विल पटेल ने कहा कि संक्रमित मरीजों को अगर दवा शुरूआत में दी जाए मरीजों की गंभीर स्थिति होने से रोका जा सकता है।
अभी देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के ईलाज हेतु रेमेडेसिविर दवा की बहुत ही कमी देखने को मिल रही है। रोजना कोरोना संक्रमितों की बढ़ोतरी ने देश की स्वास्थ सिस्टम को भी काफी प्रभावित किया है।
केडिला कंपनी ने आगे बताया कि इस दवा के इस्तेमाल करने से आरटीपीसआर रिपोर्ट सात दिनों में कोरोना मरीजों की निगेटिव आई है। इसके अतिरिक्त कोरोना मरीजों की सप्लीमेंटल ऑक्सीजन की आवष्यकता में भी कमी देखी गई है।
जायडस केडिला की विराफिन दवा एक एंटीवायरल दवा है। जो कोविड वायरस के मरीजों पर क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में अच्छे परिणाम दिखाए है। कोरोना संक्रमित मरीजों के शुरूआती स्टेज में इस दवा को दिया गया तो कोरोना के मॉडेरेट केसेज में वॉयरोलॉजिकल एवं महत्वपूर्ण क्लीनिकल सुधार दिखें है।
जायडस केडिला कंपनी के मुताबिक जिन कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज केंडिला की विराफिन दवा के इस्तेमाल से किया गया उनकी सात दिनों में ही कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। विराफिन दवा डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्षन पर ही के बाद ही उपलब्ध होगी। जायडस केडिला कंपनी की विराफिन दवा अस्पतालों में सिर्फ उपलब्ध होगी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।