केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ाया, एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ
मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तौफा दिया है. बढती हुई महंगाई में राहत की खबर देते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के दैनिक भत्ते को बढ़ा दिया गया है. इसे बढाकर 11 प्रतिशत से 28 प्रतिशत कर दिया गया है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 54,618 करोड़ रुपये के निवेश का लाभ उठाने के लिए पशुपालन और डेयरी योजनाओं और विशेष पशुधन पैकेज विभाग के विभिन्न घटकों को संशोधित और पुन: व्यवस्थित करने की मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी.
इसके अलावा सरकार ने डीए को 11 फीसद बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशनर्स को डीए बढ़ाए जाने का लाभ मिलेगा.अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2026 तक 4607.30 करोड़ रुपये के वित्तीय निहितार्थ के साथ केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में राष्ट्रीय आयुष मिशन को जारी रखने को भी मंजूरी दी है.