बिहारशरीफ में पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा दे रहे छात्र की मौत

 बिहारशरीफ में पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा दे रहे छात्र की मौत

बिहार के बिहारशरीफ के आदर्श हाईस्कूल में मैट्रिक की परीक्षा दे रहे एक छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मृतक रोहित कुमार एकंगरसराय के तेल्हाड़ा थाना के राडिल गॉव का रहने वाला था।

शुक्रवार को रोहित  बिहारशरीफ परीक्षा देने आया था। पहली पाली की परीक्षा देने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्कूल प्रशासन उसे पहले इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गया। उसके बाद सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी उसके परिजन को दे दी गई है। चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि किस बजह से मौत हुई है।
 

संबंधित खबर -