कोरोना से मौत का आंकड़ा दो लाख के करीब, नहीं रुक रही रैलियां
देश में बढ़ता हुआ संक्रमण लगातार विकराल होता जा रहा है. स्वास्थय विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 46 हजार 786 नए मामले निकला कर सामने आए. इस दौरान 2624 लोगो की मौत भी हुई.
देश में कोरोना से मरने वालों कि कुल संख्या अब 2 लाख के करीब पहुँच गयी है. देश में मरने वालों की किल संख्या अब 1 लाख 89 हजार 544 हो गयी है. पिछले 24 घंटों में आये संक्रमण को देखे तो देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,66,10,481 हो चुकी है.
राज्यों की बात करें तो सबसे खराब हालत महाराष्ट्र की है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 66 हजार से अधिक मामले सामने आये. यहाँ 66,836 नए संक्रमण पाए गये. अकेले ठाणे जिले में दैनिक संक्रमण का आंकडा पांच हजार के पार रहा.
हालांकि केंद्र सरकार ने वायुसेना के सहयोग से दवाओं और ऑक्सीजन की सप्लाई को युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस के नाम से ट्रेनें भी देश के विभिन्न कोनों के लिए दौर चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जो ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही थी, उसे जल्द ही पूरा कर दिया जायेगा.
राजनीती भी अपना काम कर ही रही है. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस महामारी के परिस्थिति में सरकार को अपने प्रचार और अन्य रैलियों को छोड़ कर मह्मारी से निपटने की तरफ ध्यान लगाना चाहिए. उधर बंगाल चुनाव अपने चरम पर है. चुनाव आयोग के पाबंदियों के बावजूद लगातार रैलियां हो रही है.