देश में कोरोना के मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटे में आए 1 लाख 68 हजार 63 नए मामले
देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार में थोड़ी सी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 63 नए मामले सामने आए हैं। जो कि पिछले दिन की तुलना में कम हैं। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में देश के अंदर 277 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 4 लाख 84 हजार 213 हो गया है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 3 करोड़ 58 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन के मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 4461 हो गया है।
आपको बता दें देश में बीते एक दिन में कोरोना को 69 हजार 959 लोगों ने मात दे दियाठ हैं। हालांकि, ओमिक्रॉन से आई तीसरी लहर के बीच रिकवरी रेट घटकर 96.36% पर पहुंच गई है। ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। अब देश में कोरोना के कुल 8 लाख 21 हजार 446 ऐक्टिव मामले हैं। ऐक्टिव केसों की संख्या 2.29 % हो गई है। दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 10.64 % तक पहुंच गया है।