कोरोना के मामले में कमी, पिछले 24 घंटे में 12 हजार 514 नए मामले
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। त्योहारी सीजन में बाजार, स्कूल, कॉलेज समेत तमाम संस्थानों के खुलने के बाद भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट बरकरार है। इससे कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका कम होती दिख रही है। आज सोमवार को आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12 हजार 514 नए मामले मिले है। इसके अलावा रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 12 हजार 718 है।
वही, कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। साथ ही रिकवरी रेट में भी तेजी से वृद्धि हुआ है और यह बढ़कर 98.20% हो गया है। अब तक देश में कुल 3.36 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। देश में अब महज 1,58,817 कोरोना के सक्रिय केस बचे हैं, जो 248 दिनों यानी 8 महीने से ज्यादा वक्त में सबसे कम आंकड़ा है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार कम होते हुए 1.42% ही रह गया है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट में भी कमी का दौर जारी है। यह आंकड़ा अब महज 1.17% ही रह गया है।
आपको बता दें देश में अब तक कुल 1 अरब 6 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके चलते भी देश में कोरोना के नए केसों में कमी देखने को मिल रही है।जबकि एक्सपर्ट्स ने सितंबर-अक्टूबर के दौरान कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई थी। लेकिन अब जिस तरह से नए केसों में गिरावट का दौर जारी है, उससे तीसरी लहल आने की आशंकाएं समाप्त होती दिख रही है। हालांकि अब भी जानकारों का कहना है कि हमें कोरोना से मुक्ति को लेकर कुछ भी कहने से पहले मार्च-अप्रैल 2022 तक इंतजार करना होगा।