दीप श्रेष्ठ ने राजनीतिक दलों से कायस्थ समाज के प्रतिनिधि को टिकट देने की अपील की

 दीप श्रेष्ठ ने राजनीतिक दलों से कायस्थ समाज के प्रतिनिधि को टिकट देने की अपील की


पटना : 19 जनवरी जानेमाने अभिनेता-फिल्मकार और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कला संस्कृति के राष्ट्रीय संयोजक दीप श्रेष्ठ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों से कायस्थ समाज के प्रतिनधि को टिकट देने की अपील की है।


दीप श्रेष्ठ ने कहा आज कायस्थ समाज हासिये पर है। उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहा है, सभी जाति वर्ग को कहीं न कहीं से टिकट मिल रहा है लेकिन कायस्थ जाति के प्रतिनिधि को कोई सीट उपलब्ध नहीं हो रही है। उन्होंने कहा गोरखपुर में जहाँ 45 प्रतिशत कायस्थ जाति के लोग रहते हैं, वहाँ पर कम से कम दो सीट कायस्थ प्रतिनिधि को भाजपा को देनी चाहिए थी। बनारस जहाँ पर कायस्थ जाति का 35 प्रतिशत वोट है वहाँ पर भी कम से कम एक सीट मिलनी चाहिए। इलाहाबाद जहाँ पर कायस्थ जाति का 40 प्रतिशत वोट है वहाँ पर कम से कम दो प्रत्याशी भाजपा को देनी चाहिए।


दीप श्रेष्ठ ने कहा लखनऊ जहाँ पर कायस्थों की 35 प्रतिशत वोट है वहाँ पर भी दो प्रत्याशी भाजपा को देनी चाहिए। उन्होंने कहा मैं माननीय योगी जी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध कर रहा हूँ कि कायस्थों पर ध्यान दें। कायस्थ भाजपा की रीढ़ है। कायस्थ भाजपा के वोटर है। हम सभी कायस्थ परिवार इसकी मॉग करते हैं। हम भी समाज के एक हिस्सा है।

संबंधित खबर -