Deepika Padukone ने जेएनयू प्रोटेस्ट में जाने के लिए 5 करोड़ रुपए लिए थे? इस दावे पर भड़कीं स्वरा भास्कर

 Deepika Padukone ने जेएनयू प्रोटेस्ट में जाने के लिए 5 करोड़ रुपए लिए थे? इस दावे पर भड़कीं स्वरा भास्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण वैसे तो अपनी फिल्मों और फोटोज़ को लेकर चर्चा में रहती ही हैं। फिलहाल वह अपने एक पुराने विवाद को लेकर फिर से चर्चा में आ गई हैं। आपको याद होगा फिल्म ‘छपाक’ के रिलीज़ होने से कुछ दिन पहले दीपिका जेएनयू गई थीं। वहां वो CAA के खिलाफ हो रही प्रोटेस्ट में शामिल हुई थीं। दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था, यहां तक की उनकी फिल्म का बहिष्कार करने तक की मांग कर दी गई थी। हालांकि, धीरे-धीरे मामला शांत हो गया और ‘छपाक’ रिलीज़ हो गई। 

दीपिका का जेएनयू जाने का मामला अब एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। पूर्व रॉ ऑफिसर एनके सूद ने दीपिका पादुकोण पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी के कहने पर जेएनयू प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था। इसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपए दिए गए थे। पूर्व रॉ ऑफिसर के इस आरोप के बाद दीपिका का जेएनयू मामला फिर से चर्चा में आ गया है। दीपिका इस पूरे मसले पर बिल्कुल शांत हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने जरूर ट्रोलर को लताड़ लगाई है।

दरअसल, एक यूजर ने स्वरा को टैग करते हुए लिखा, ‘जेएनयू की Anti-CAA प्रोटेस्ट में जाने के लिए दीपिका पादुकोण ने 5 करोड़ रुपए लिए? तो वहीं स्वरा भास्कर जो करीब एक साल से CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही थीं इस दौरान सिर्फ एक सी-ग्रेड वेब सीरीज़ ही कर पाईं..’। भगवान किसी को डिप्रेशन दे, लेकिन कम्युनिज़्म न दे’। 

यूजर के इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड के प्रति इस तरह की बेवकूफीभरी और झूठी बातें फैलाई जाती हैं, हम एक पब्लिक के तौर पर इन अफवाहों और षडयंत्र पर क्यों यकीन कर लेते हैं? चाहें वो बात कितनी ही अश्लील और फिज़ूल क्यों न हो…’।

संबंधित खबर -