दिल्ली : कोरोना ने दी BJP मुख्यालय में दस्तक, 40 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैलते हुए दिल्ली स्थिति सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय तक पहुंच गया हैं। सूत्रों से जानकारी दी है कि दिल्ली में भाजपा मुख्यालय 40 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक से पहले सोमवार को सामूहिक जांच किया गया, जिससें 42 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले।
सूत्रों ने बताया कोरोना संक्रमित लोगों में कई सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी को सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि मध्य दिल्ली के मिंटो रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय को बाद में पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। बीजेपी ने एक नया प्रोटोकॉल शुरू किया है। किसी भी बड़ी बैठक से पहले दिल्ली में उनके मुख्यालय के सभी कर्मचारियों का COVID-19 के लिए जांच किया जाएगा।
आपको बता दें, समाचार एजेंसी ANI ने एक अनाम बीजेपी अधिकारी के हवाले से बताया, “केवल कार्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण गतिविधियों में लगे लोग ही मुख्यालय में आ रहे हैं।”बीते दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई थी। आज दूसरे दौर की बैठक बुलाई गई है। इससे पहले सोमवार को भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी।