दिल्ली सरकार ने एएसआई के परिवार को 1 करोड़ की अनुदान राशि देने से किया इनकार, कोरोना से हुई थी एएसआई की मौत

 दिल्ली सरकार ने एएसआई के परिवार को 1 करोड़ की अनुदान राशि देने से किया इनकार, कोरोना से हुई थी एएसआई की मौत

दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण मरने वाले दिल्ली पुलिस के एएसआई को 1 करोड़ रूपए की अनुदान राशि देने से इनकार कर दिया है| सरकार ने उनकी फ़ाइल को यह कहकर लौटा दिया है कि उनकी ड्यूटी कोरोना के लिए नहीं लगाई गयी थी| इस घोषणा से परिवार परेशान है|

एएसआई 53 वर्षीय शीश मणि पांडे दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के फिंगरप्रिंट ब्यूरो में तैनात थे और 26 मई को वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे| 30 मई को उनका निधन हो गया था| दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि कैबिनेट निर्णय संख्या 2835 दिनांक 13.05.2020 के तहत शीश मणि पाण्डेय का केस नहीं आता है क्योंकि वह अपनी रोज़ की ड्यूटी कर रहे थे| उनकी ड्यूटी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नहीं लगाई गयी थी|

संबंधित खबर -