वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार लिया बड़ा फैसला, मेट्रो, ट्रेनों और बसों में खड़े होकर यात्रा करने की दी अनुमति
दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण के मौजूदा हालात को देखते हुए मेट्रो ट्रेनों और बसों में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी, ताकि अधिक से अधिक लोग निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक परिवहन में यात्रा कर सके।DDMA ने एक आदेश में कहा है कि मेट्रो ट्रेन के प्रत्येक कोच में 30 यात्रियों को खड़े रहने की अनुमति है। जबकि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और क्लस्टर बसों में कुल सीटों की संख्या के 50% के बराबर यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति है।
आपको बता दें दिल्ली में कोविड-19 को देखते हुए अभी तक मेट्रो ट्रेनों और बसों में सिर्फ उतने ही यात्रियों को सवार होने की अनुमति थी, जितनी उनमें सीटें हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार को ‘बेहद खराब’ दर्ज किया गया और यह 374 था। एक आदेश में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो में 30 खड़े यात्रियों के साथ कोच की 100% सीटों पर बैठने की अनुमति दी जाएगी। DTC व क्लस्टर बसों में 100% बैठने की क्षमता के साथ 50% यात्रियों को खड़ा होकर यात्रा करने की अनुमति होगी।
DDMA के आदेश के अनुसार, आपको बता दें दिल्ली-NCR में मौजूदा वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सार्वजनिक परिवहन प्रणाली बसों, मेट्रो और ट्रेनों की वहन क्षमता को बढ़ाने की जरूरत महसूस की है। ताकि आसपास की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए निजी वाहनों के उपयोग को कम किया जा सके। इस सप्ताह की शुरुआत में परिवहन विभाग ने डीडीएमए को एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें सार्वजनिक परिवहन में खड़े यात्रियों के लिए अनुमति मांगी गई थी।