दिल्ली के सीएम ,केजरीवाल ने ट्वीट कर हाथरस की घटना को देश के लिए शर्मसार बताया, कहा दोषियों को जल्द मिले फांसी

 दिल्ली के सीएम ,केजरीवाल ने ट्वीट कर हाथरस की घटना को देश के लिए शर्मसार बताया, कहा दोषियों को जल्द मिले फांसी

घटना हुई| मंगलवार को युवती ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया| अब उत्तर प्रदेश के हाथरस की रहने वाली युवती के साथ बीते दिन गैंगरेप की देशभर में इस घटना को लेकर गुस्सा है और हर कोई दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा है|

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए|

इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाथरस की पीड़िता की मौत पूरे समाज, देश और सभी सरकारों के लिए शर्म की बात है| बड़े दुःख की बात है कि इतनी बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं और हम अपनी बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं| दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

आप के अन्य मंत्रियों ने भी जताया दुःख आम आदमी पार्टी के ही नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस घटना पर ट्वीट किया| सौरभ ने लिखा कि क्या हम सोच सकते हैं उत्तर प्रदेश में कई मामले सामने आ रहे हैं जहां लड़कियों का बलात्कार करके, उनकी जीभ काट दी जाती है| जी हां, ठाकुर अजय सिंह बिष्ट के राज में इस देश की बेटियों की यह गत है| इनसे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी इस मामले पर योगी सरकार को घेरा था| संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि योगी जी आपकी सरकार कहां है? छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करके उनकी निर्मम हत्या कर दी जा रही है, SSP रंगदारी मांगता है…नहीं मिलने पर हत्या करा देता है अभी भी खुलेआम घूम रहा है|

हाथरस की गुड़िया तो इस दुनिया से चली गई योगी जी और कितनी गुड़िया ऐसी दरिंदगी का शिकार होंगी? दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हाथरस मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की| साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए|

संबंधित खबर -