दिल्ली:16 से 81 जगहों पर शुरू होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन-अरविन्द केजरीवाल

 दिल्ली:16 से 81 जगहों पर शुरू होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन-अरविन्द केजरीवाल

कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए पूरे देश में कोविड-19 वैक्सीन लगने जा रही है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में भी वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 16 जनवरी को 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। हर जगह पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और हफ्ते में 4 दिन वैक्सीन लगाई जाएगी।

Arvind Kejriwal: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal launches job portal;  aspirants can register for free - The Economic Times

केजरीवाल ने कहा कि शुरुआत में हम 81 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन शुरू करने जा रहे हैं, इसे कुछ दिनों में बढ़ाकर 175 सेंटर कर दिया जाएगा। इसके बाद पूरी दिल्ली 1,000 सेंटर्स वैक्सीनेशन होगा, जो फिलहाल तैयार किए जा रहे हैं।

हफ्ते में 4 दिन लगाई जाएगी वैक्सीन

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। बाकी बचे दो दिन बुधवार और शुक्रवार को अन्य टीकाकरण का काम होता जो पहले की तरह ही चलता रहेगा।

केजरीवाल ने बताया कि अब तक हमें केंद्र सरकार से वैक्सीन की 2,74,000 डोज मिली हैं। प्रत्येक व्यक्ति को दो डोज दी जाएंगी और केंद्र 10% अतिरिक्त वैक्सीन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि 2,74,000 डोज लगभग 1,20,000 हेल्थ वर्कर्स के लिए पर्याप्त होगी।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -