दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल हुए संक्रमित
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली में कोरोना ने बड़े बड़े लोगों को अपनी चपेट में लिया है. अब उपराज्यपाल अनिल बैजल अब कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैजल ने खुद को पृथक कर लिया है. हालांकि, उनमें अभी हल्के लक्षण हैं. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बैजल ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, ”हल्के लक्षणों के साथ आज मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लक्षणों की शुरुआत के बाद से मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और उन सभी से जो मेरे साथ संपर्क में थे उनके टेस्ट किए गए हैं. मैं अपने घर से ही काम करते हुए दिल्ली में हो रहे कामों की निगरानी करना जारी रखूंगा.”
गौरतलब है कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 24,235 नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,22,286 तक पहुंच गई है. हालात बेहद खराब है और लोग रास्तों पर दम तोड़ रहे हैं. शहर में संक्रमण की दर 32.82 दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को कोरोना कि चपेट में आने से 395 मरीजों की मौत हो गई जोकि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में होने वाला सबसे बड़ा आंकडा है. शहर में अब तक 15,772 लोग इस महामारी के कारण मौत के मुंह में धकेले जा चुके हैं. दिल्ली में लगातार आठवें दिन संक्रमण के कारण 300 से अधिक मरीजों की मौतें दर्ज की गईं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में अब तक 10.08 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में 97,977 एक्टिव केस हैं.