दिल्ली मेट्रो की सेवा एक बार फिर से 50% यात्रियों के साथ हुआ शुरू
दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाने के साथ ही 10 मई से मेट्रो की सेवा भी बंद करा दिया था।उसके बाद करीब तीन हफ्ते बाद आज यानी सोमवार से 50% यात्रियों के साथ शुरू हो गई है। इसके साथ ही मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर रोक लगाई गई है।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर को रोकने के लिए 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया था। उसके बाद लॉकडाउन का असर दिखने लगा। कोरोना के नए मामले काम होने लगे। सरकार और अच्छा परिणाम पाने के लिए लॉकडाउन के अवधि को आगे बढ़ती गई। जिसके कारण आज दिल्ली में कोरोना नए मामले बहुत कम हो गए हैं। लॉकडाउन लगने के कारण लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसलिए दिल्ली सरकार आज सोमवार से अनलॉक कर की है। लेकिन अभी सभी को कोरोना नियमों का पालन करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन शनिवार को कहा था कि अब बाजार, मॉल,ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मेट्रो भी 50% यात्रियों के साथ शुरू हो जाएगी।