दिल्ली,राष्ट्रीय सूचना केंद्र पर हुआ साइबर वार
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के कम्प्यूटरों पर हुए साइबर हमले को लेकर केस दर्ज किया गया है| दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में बेंगलुरु से आए ई-मेल ने तबाही मचा दी है| इस ई-मेल के साथ आए वायरस के ज़रिये राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के कम्प्यूटरों पर हमला किया गया है|
आईटी मंत्रालय के कर्मी द्वारा की गयी थी शिकायत
आईटी मंत्रालय से जुड़े एक कर्मी द्वारा दी गयी शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरम्भ की है|
एनआईसी के कार्यालय आया था ई-मेल सितम्बर के पहले सप्ताह में एनआईसी के कार्यालय में वायरस वाला यह ई-मेल आया था| एक कर्मी ने जब इस ई-मेल को खोला,तो वह नही खुला| वायरस के कारण उनका कम्प्यूटर भी ठप हो गया| संदेह जताया जा रहा है कि हैकर ने विभागों का संवेदनशील डाटा चोरी कर लिया है,मगर अभी तक इस विषय की पुष्टि नहीं हुई है|
AB BIHAR NEWS “सच कि तलाश , सच्ची खबर “