दिल्ली: कोरोना रोगियों में अब घातक फंगल इंफेक्शन का खतरा, आंखों को नुकसान

 दिल्ली: कोरोना रोगियों में अब घातक फंगल इंफेक्शन का खतरा, आंखों को नुकसान

कोरोना वायरस मरीजों में अब एक नई तरह का फंगल इंफेक्शन को लेकर चेतावनी दी है| जिन मरीजों में ये इंफेक्शन पाया गया है उनकी आंखों की रोशनी चली गई| पिछले 15 दिनों में, सर गंगा राम अस्पताल (SGRH) में ईएनटी सर्जन ने COVID-19 म्यूकोर्मोसिस के 13 मामले देखे हैं|

यह चिंताजनक विपत्ति, हालांकि दुर्लभ है, नई नहीं है| एसजीआरआर ने एक बयान में कहा कि ब्लैक फंगस या म्यूकोर्मोसिस रोग लंबे समय से प्रत्यारोपण और आईसीयू और इम्यूनोडिफ़िशिएंसी रोगियों की बीमारी और मृत्यु का कारण रहा है| हालांकि, कोविड ​​-19 रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, जो गंभीर चिंता का कारण है| पिछले 15 दिनों में, ईएनटी सर्जनों ने 50 प्रतिशत से अधिक रोगियों में COVID-19 म्यूकोर्मोसिस रोग के 13 मामले देखे हैं|

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में मृत्यु दर 50 फीसदी (पांच मरीजों) की सीमा में देखी जा रही है|पिछले कुछ समय में डॉक्टरों को लगभग 10 रोगियों का इस इंफेक्शन के लिए उपचार करना पड़ा था| लगभग 50 प्रतिशत अपनी दृष्टि को स्थायी रूप से खो देते हैं| इन पांच रोगियों को गंभीर हालत के कारण काफी देखभाल  की जरूरत पड़ रही है| बयान में कहा गया है कि इन मामलों में अब तक पांच मौतें हो चुकी हैं| SGRH के सलाहकार ईएनटी सर्जन वरुण राय ने कहा कि नाक बंद, आंख या गाल में सूजन जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत ओपीडी में  ऐंटिफंगल थेरेपी जितनी जल्दी हो सके शुरु कर देनी चाहिए|

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के नए 1376 मामले दर्ज किए गए, जो साढ़े तीन महीने में सबसे कम थे| 60 नए लोगों के साथ मरने वालों की संख्या 10,074 हो गई| अधिकारियों ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट रविवार को 2.74 प्रतिशत से घटकर 2.15 प्रतिशत हो गया है| मंडे बुलेटिन में कहा गया है कि 5,83,509 मरीज ठीक हो गए हैं, उन्हें छुट्टी दे दी गई|

संबंधित खबर -