Delhi University का First Cut Off List जारी, दरभंगा (Ojhaul) के स्वतंत्र भारद्वाज ने CUET में किया 600+ स्कोर

 Delhi University का First Cut Off List जारी, दरभंगा (Ojhaul) के स्वतंत्र भारद्वाज ने CUET में किया 600+ स्कोर

DU 1st Cut Off List 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। कट-ऑफ के साथ सीट अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। बिहार के दरभंगा जिले के ओझौल गांव के निवासी स्वतंत्र भरद्वाज ने CUET में 600+ स्कोर किया है। भरद्वाज अपने गांव और जगेश्वर परिवार का पहला लड़का है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंट्रेंस एग्जाम निकाला हैं।

आपको बता दें स्वतंत्र भरद्वाज के पिता रणधीर कुमार झा (Randhir Kumar Jha) विजिलेंस ऑफिसर है और मम्मी पटना हाईकोर्ट (Patna high court) की वकील है। भरद्वाज एक छात्र के साथ – साथ समाज सेवी भी है। जो रोटी बैंक सेवा संगठन के संचालक है। स्वतंत्र भरद्वाज का टारगेट था दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना। इसीलिए उन्होंने इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी अच्छे से की।

स्वतंत्र भरद्वाज ने बताया दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंट्रेंस एग्जाम के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। तथा उनका पहले से ही मन था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लूं। इसलिए उन्होंने इंट्रेंस की तैयारी पूरे लगन से की। भरद्वाज की 10 वीं की पढ़ाई पटना के Don Bosco से हुई है। उन्होंने 12th साइंस से किया।

भरद्वाज ने ये भी बताया कि बारहवीं में उनका अच्छा मार्क्स नहीं हुआ तो थोड़ा कॉन्फिडेंस डाउन हो गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनको बचपन से ही Humanities subject में Intrest थी और हमेशा से उसमें अच्छी Marks आई है। इसलिए उन्होंने Subject Change करके Humanities से CUET से दिया। जिसमें सिर्फ 2 महीने की Preparation में उन्होंने 600+ स्कोर किया। भारद्वाज ने बताया उनका सपना UPSC है।

संबंधित खबर -