दिल्ली : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चों के अंदर देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना जगाएगी, दिल्ली सरकार

 दिल्ली : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चों के अंदर देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना जगाएगी, दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हर एक बच्चों में देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना पैदा कराएगी। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की शासकीय निकाय शुक्रवार को देशभक्ति पाठ्यक्रम की रूपरेखा को अपना लिया। इसका पाठ्यक्रम मौजूदा शैक्षणिक सत्र से दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा।

सेल sale

वही, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि यह जरूरी है कि हम अपने मूल्यों और कार्यों के बीच की खाई को कम करें और यह सुनिश्चित करें कि समानता, बंधुत्व और न्याय के संवैधानिक आदर्शों का पालन बच्चे अपने दैनिक जीवन में भी करें।

आपको बता दें कि यह देश की आजादी का 75वां वर्ष भी है। देशभक्ति पाठ्यक्रम कमेटी की सिफारिशों के आधार पर एससीईआरटी के निदेशक रजनीश कुमार सिंह द्वारा देशभक्ति पाठ्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है।

संबंधित खबर -