दिल्ली कि हवा में सुधार ,200के नीचे पहुंचा AQI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार की सुबह प्रदुषण के स्तरमें भारी गिरावट देखने को मिली |
सोमवार की सुबह दिल्ली के सभी केन्द्रों पर हवा की गुणवत्ता का स्तर 200 के नीचे दर्ज किया गया | हवा में सुधार के कारण दिल्ली और आसपास के लिए इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिली है और उन्हें आँखों में होने वाली जलन और सांस लेने में हो रही दिक्कत से भी बहुत हद तक निजात मिल गया है | साथ ही दिल्ली में विजिबिलिटी भी ठिक हो गयी है | दिवाली के दिन दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 तक पहुँच गया था |
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को हलकी बारिश हुई | भारत और मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया है कि ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई | विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हवा की गति तेज होने से प्रदुषण कारक तत्व छितरा गए |