पटना के कई इलाकों में बढ़ रहा डेंगू का खौफ, स्वास्थ्यकर्मियों ने किया सावधान

 पटना के कई इलाकों में बढ़ रहा डेंगू का खौफ, स्वास्थ्यकर्मियों ने किया सावधान

राजधानी पटना के कंकड़बाग़, शास्त्री नगर, मंदिरी, इन्द्रपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, महेन्द्रू आदि इलाकों में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है| वहीँ पटेल नगर, रूपसपुर आरपीएस मोड़ से भी डेंगू के मरीज़ मिलने शुरू हो गए हैं| यहाँ तक कि वर्तमान सिविल सर्जन के परिवार के एक सदस्य व पूर्व सिविल सर्जन व क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. आरके चौधरी के भी डेंगू संक्रमण की चपेट में आने की बात विभाग के कर्मी कर रहे हैं|

कई मरीज़ जांच के लिए पीएम्सीएच, आईजीआईएमएस और निजी अस्पतालों व लैबों में पहुँचने लगे हैं| बुखार से पीड़ित कई मरीज़ जब कोरोना के संदेह में अस्पताल जा रहे हैं तो उन्हें डेंगू होने का पता चल रहा है|

सिविल सर्जन डॉ.विभा सिंह ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है| जिन इलाकों से डेंगू संक्रमित मरीज़ मिल रहे हैं, वहां शहरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा और ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया विभाग द्वारा छिड़काव किया जा रहा है| उन्होनें कहा कि जिन लोगों की जांच निजी लैब में हो रही है, उन्हें पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर एक बार सरकारी केन्द्रों पर जांच करानी चाहिए|

संबंधित खबर -