बिहार में डेंगू का कहर, दिवाली तक लोगों को करेगा परेशान, पटना में अधिक मामले

 बिहार में डेंगू का कहर, दिवाली तक लोगों को करेगा परेशान, पटना में अधिक मामले

बिहार में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की समीक्षा बैठक की I इसके अलावा राज्य मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने भी संबंधित विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में निर्देश दिया कि डेंगू की दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग के लिए अभियान चलाएं ताकि डेंगू के मच्छर पनप नहीं पायें । उन्होंने स्वास्थ्य, नगर विकास, कृषि और वन एवं पर्यावरण विभाग को डेंगू से लोगों को बचाव के लिए आपस में समन्वय बनाकर काम करने को कहा है।

मिली जानकारी के अनुसार  राज्य में करीब 4 हजार लोग डेंगू से पीड़ित लो चुके हैं। कई की मौत भी हुई है। राजधानी पटना में शुक्रवार को डेंगू के 315 नये मरीज मिले। जिला मलेरिया कार्यालय के मुताबिक 168, PMCH में 84 व NMCH में 63 डेंगू के मरीज मिले हैं। पटना शहरी क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू अभी दिवाली तक लोगों को परेशान करेगा। 

आपको बता दें डेंगू के लिए जिला नियंत्रण कक्ष खुला डेंगू पर नियंत्रण एवं मरीजों के सहयोग के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिला डेंगू नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह 24 घंटे संचालित है। इस पर कोई भी व्यक्ति सुविधाओं के बारे में जानकारी ले सकता है।

संबंधित खबर -