पटना में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, हो जाएं सावधान, डेंगू के शिकार हुए DM अस्पताल में भर्ती, मिलने पहुंचे CM नीतीश
राजधानी पटना में रहने वाले डेंगू को लेकर अलर्ट हो जाएं I पटना में तेजी से डेंगू पैर पसार रहा है I इस डेंगू की चपेट में पटना के जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह भी आ गए हैं I पिछले चार दिन पहले वो डेंगू के शिकार हुए थे और अस्पताल में भर्ती हैं I प्लेटलेट्स काफी ज्यादा गिरा है I हालांकि उनकी स्थिति में अभी सुधार है I सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उनसे मिलने के लिए बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल गए I डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह का हालचाल जाना I
मिली जानकारी के अनुसार एफेरेसिस मशीन से प्लेटलेट्स निकालकर पटना डीएम को चढ़ाया गया इसके बाद उनकी हालत में सुधार आया है I यह तो स्थिति पटना के आलाधिकारी की है I आंकड़ों के अनुसार अभी सिर्फ राजधानी पटना में 100 के आसपास डेंगू के मरीज हैं I रविवार को डेंगू के छह मरीज मिले हैं I हालांकि बिहार सरकार ने IGIMS, PMCH एवं NMCH सहित राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी जिलों के अस्पतालों में डेंगू के लिए सुरक्षित बेड के साथ दवा की व्यवस्था की गई है I
सरकारी आंकड़ों की मानें तो पटना में डेंगू के इस सीजन में 96 मरीज मिले हैं I एनएमसीएच और पीएमसीएच में अब तक 11 लोग ही भर्ती कराए गए हैं I निजी अस्पतालों में कई लोग इलाज कर रहे हैं I बताया जा रहा है कि पटना के बांकीपुर के बाद कंकड़बाग का इलाका हॉटस्पॉट बना है I सरकारी रिपोर्ट की मानें तो अब तक 96 मरीजों में से 30 से अधिक बांकीपुर अंचल के बाजार समिति और आसपास के इलाके के हैं I कंकड़बाग में डेंगू के 10 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं I