देश में बढ़ रहा है डेंगू, मलेरिया का प्रकोप, बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

 देश में बढ़ रहा है डेंगू, मलेरिया का प्रकोप, बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

देश में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है। जिससे देशभर के अस्पतालों में लगातार मच्छरों से होने वाले मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। लोग अक्सर अपने घरों में मच्छर मारने के लिए कॉयल, लिक्व‍िड या स्प्रे का प्रयोग करते हैं। ये सभी कैमिकल पदार्थ से मच्छरों पर कुछ खास असर नहीं होता है। लेकिन लोगों के लिए यह कैमिकल पदार्थ के कारण सांस से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में इससे बचने के लिए आज हम आपके कुछ आसान उपाय बताएंगे। इस उपाय के मदद से आप इन बीमारी फैलाने वाले मच्छरों को अपने घर से दूर रख सकते हैं ।

मच्छरों से बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय –

-मच्छरों से बचने के लिए सबसे पहले शाम होते ही आप अपने घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां कसकर बंद कर दें ताकि मच्छर घर में प्रवेश ना कर सके।

– हमेशा कोशिश करें कि आपके घर के बाहर गंदगी इकट्ठा ना हो। इसके लिए सुनिश्चित करें कि आपके घर के आसपास की नालियों को अच्छे से कवर करने के साथ नियमित रूप से साफ किया जाता है कि नहीं।

-सोते समय कुछ दूरी पर, कपूर मिले नीम के तेल का दीपक जलाएं, इससे भी मच्छर पास नहीं फटकते हैं।

-घर के अंदर मौजूद मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसे पौधे घर के भीतर लगाएं जो मच्छर को दूर रखने में मदद करते हैं। ऐसे पौधे न केवल मच्छरों को बल्कि अन्य कीटों और चूहों को भी दूर रखते हैं जैसे- मैरीगोल्ड, तुलसी, लेमनग्रास, सिट्रोनेला, टकसाल और कैटनीप।

-मच्छर भगाने के लिए लहसुन की 5 से 6 कलियों को कूटकर एक कप पानी में मिलाकर कुछ देर के लिए उबाल लें। इसके बाद पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरकर घर के अलग-अलग कोनों में छिड़क दें। इसकी गंध से मच्छर दूर रहेंगे।

-सबसे पहले नीम के तेल में कपूर मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इस मिश्रण को तेजपत्तों पर स्प्रे करें और तेजपत्ते को जला लें। तेजपत्ते के धुंए के असर से घर के सभी मच्छर भाग जाएंगे।

संबंधित खबर -