स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर, नर्सों के साथ मेडिकल स्टाफ की बंपर नियुक्तियां
राज्य सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले स्वास्थ विभाग में बंपर नियुक्तियां निकाली है। इसमें बड़े पैमाने पर डाक्टरों व नर्सों तथा दूसरे पारा मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति होगी। जिन पदो पर नियुक्तियां निकाली गयी है उनमें विशेषज्ञ डॉक्टर, सामान्य डॉक्टर, जीएनएम व एएनएम के पद षामिल है।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि चार हजार डॉक्टरों की बहाली प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा सितंबर महिने तक पूरी कर ली जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि इस महीने विशेषज्ञ चिकित्सक, सामान्य चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम के भी लगभग 12 हजार से अधिक पदों के लिए विज्ञापन कर दिया जायेगा।
स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि प्रदेष में तीन वर्ष में एक डेंटल कॉलेज तथा 11 नए मेडिकल कॉलेज की निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी हैं। इनमें एक डेंटल कॉलेज तथा चार मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। अगले कुछ दिनों दो मेडिकल कॉलेज का षिलान्यास होगा। जबकि चार मेडिकल कॉलेजों के लिए निविदा प्रकाषित कर दी गयी है। इन पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के तहत इन पदों पर बहाली की जाएगी
सामान्य डॉक्टर – 221, विशेषज्ञ डॉक्टर – 400, जीएनएम – 4000, एएनएम 8000. संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।