उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिया सफाई, कहा – गुरुग्राम मॉल का मालिक मैं नहीं
RJD नेताओं के ठिकानों पर CBI की छापेमारी को लेकर बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव BJP पर जमकर बरसे। विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के दौरान तेजस्वी यादव ने भाषण देते हुए गुरुग्राम में उनके मॉल पर छापा पड़ने की खबर को सिरे से खारिज करते हुए कहा- ‘गोदी मीडिया’ में खबर चल रही है कि गुरुग्राम सेक्टर 71 में स्थित मेरे मॉल में CBI की छापा पड़ी है। दुर्भाग्य है कि जो मेरा है नहीं उसमें भी जबरन मेरा नाम लिया जा रहा है।
आपको बता दें तेजस्वी यादव ने आगे कहा- मॉल का नाम अर्बन क्यूब है। कंपनी और मॉल का डिटेल निकालिये। कंपनी के डायरेक्टर भिवानी के हैं। यही नहीं, मुझे पता चला है कि मॉल का शुभारंभ भी एक BJP सांसद के द्वारा किया गया था। तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि BJP के साथ हाथ मिलाइए तो हरिश्चंद्र नहीं तो भ्रष्टाचारी, बलात्कारी। आपके पीछे CBI, ED, आयकर विभाग लगा दिया जाएगा।
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा- जब मैं विदेश जाता हूं तो BJP मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर देती है लेकिन जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वो कुछ नहीं कर पाती। उन्होंने आगे कहा- BJP का फॉर्मूला है ना बिकने वाले को डराना और बिकने वालों को खरीदना।