राजीव नगर में डिप्टी कलेक्टर समेत चार फ्लैटों से लाखों की चोरी

 राजीव नगर में डिप्टी कलेक्टर समेत चार फ्लैटों से लाखों की चोरी

राजीव नगर क्षेत्र के अंतर्गत रामनगरी मोड़ के पास आजाद इनक्लेव अपार्टमेंट में 10 लाख रूपये की चोरी दो फ्लैटों से की गयी है। इसके अलावा दो फ्लैट गोंस्वामी इन्कलेव के संजय कुमार और एनटीपीसी दो में स्थित मेंहदी रजा के फ्लैट में चोरी की घटना हुई है। चोरों ने इन फ्लैटों से लगभग 40 लाख रूपये का किमती समान चुरा लिया। अपराधि ताला तोड़कर फ्लैट संख्या सी-102 एवं 201 में घुसे तथा कमरे में कीमती समान लेकर भाग गये। बिड़ला सीमेंट के अधिकारी आशीष तिवारी जो फ्लैट 102 में रहते है, जो अपने पैतृक गांव 20 दिनों उतरप्रदेष गये हुए है। पड़ेसियों ने उन्हें फोन कर चोरी की सूचना दी, तो वे राजीव नगर थाने पहुंच कर लिखित शिकायत करवायी। राजीव नगर के थानेदार निशांत सिंह ने कहा कि चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तथा इस घटना से संबंधित तीन संदिग्ध अपराधियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


चोरों ने अपार्टमेंट के दो फ्लैटों से 20 लाख रूपये कैश एवं ज्वेलरी के करीब 10 लाख रूपये की चोरी की है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार दो जोड़ी सोने के इयर रिंग, तीन सोने की चेन, एक सेट सोने की ब्रेसलेट, तीन जोड़ी चांदी के पायल, दो सोने की अंगूठी, दो चांदी के सिक्के और एक डायमंड रिंग चोरी हुई है। 

नीरज शर्मा जो आशीष तिवारी के दोस्त हैं वे कहते है कि बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे और कमरे की अलमारी एवं पलंग खोल कीमती सामनों की तलाशी की इस दौरान कीमती समान जो भी मिले सब लेकर चोर भाग गये।


सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर का चेहरा कैमरे में कैद हो गया है। तीनों अपराधी चेहरा ढंक चोरी करने पहुंचे थे। चोरी करने के बाद निकलते समय अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है।

 संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -