पटना में 54 फीट का कांवड़ लेकर निकले श्रद्दालु, 11 वर्ष से निकाल रहे हैं कांवड़ यात्रा

 पटना में 54 फीट का कांवड़ लेकर निकले श्रद्दालु, 11 वर्ष से निकाल रहे हैं कांवड़ यात्रा

पटना में भादो माह के त्रयोदशी के अंधेरी रात में जलाभिषेक की परंपरा पिछले 11 वर्षों से बिहटा के डाक कांवड़ियां निभा रहे हैं। इसको लेकर शिव भक्तों के बीच काफी उत्साह देखा जाता है। पटना के फुलवारी शरीफ में मंगलवार को आधी रात के वक्त 54 फीट का आकर्षक कांवर फुलवारीशरीफ पहुंचा। ओम नमः शिवाय की गूंज के साथ फुलवारीशरीफ का चप्पा-चप्पा शिव भक्ति में डूब गया।

फुलवारी शरीफ के काली मंदिर से पिछले 11 वर्षों से 54 फीट का डाक कांवड़ निकाला जाता है। काली मंदिर से यह कांवड़ आधी रात को पटना के कलेक्ट्रेट घाट से गंगाजल भरकर फुलवारी शरीफ होते हुए बिहटा के बाबा बटेश्वर नाथ के मंदिर में बुधवार की अहले सुबह जलाभिषेक किया जाता रहा है।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश बिहार-झारखंड डाक कांवड़ संघ के अध्यक्ष भ्रवाली राय ने बताया कि एक बहुत ही प्रतापी प्रताप बाबा उत्तर प्रदेश बलिया के हुआ करते थे। उन्होंने वर्ष 2009 और 2010 में सावन माह प्रत्येक दिन डाक कावड़ लेकर देवघर के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया करते थे। उन्होंने बताया कि उनके दर्शन के बाद लोगों ने बिहटा के बटेश्वर बाबा के बारे में इसकी जानकारी दी।

संबंधित खबर -