कोलकाता और दिल्ली के दुर्गा पंडालों में नहीं मिलेगा श्रद्धालुओं को प्रवेश, ऑनलाइन ही होंगे दर्शन

 कोलकाता और दिल्ली के दुर्गा पंडालों में नहीं मिलेगा श्रद्धालुओं को प्रवेश, ऑनलाइन ही होंगे दर्शन

कोलकाता उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस को काबू में रखने के लिए सोमवार को राज्य भर के सभी दुर्गा पंडालों में प्रवेश निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया है| बता दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना वायरस के 3.2 लाख मामलें सामने आ चुके हैं और कोरोना के कारण 6,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है| न्यायमूर्ति संजीव बनर्जी और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करतेहुए कहा कि किसी भी आगंतुक को पंडाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी|

वहीं कोरोना वायरस से बचने के लिए दिल्ली में दुर्गा पूजा आयोजकों ने खास तैयारी करने का निर्णय लिया है और इसी के तहत ऑनलाइन दर्शन के साथ प्रसाद घर पर हु पहुंचाया जाएगा| पुजारियों के अलावा रसोइये का भी कोविड-19 परीक्षण कराया जाएगा| आयोजकों ने कहा कि वे अंतिम समय में किसी भी दिक्कत से बचने के लिए दो पुजारियों की सेवा लेंगे ताकि एक पुजारी यदि संक्रमण की चपेट में आ जाए तो दूसरा ज़िम्मेदारी निभा सके|

संबंधित खबर -