Dhanteras 2024 : धनतेरस पर क्यों खरीदना चाहिए नमक…? आइए जानते है…

 Dhanteras 2024 : धनतेरस पर क्यों खरीदना चाहिए नमक…? आइए जानते है…

दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से ही हो जाती है I धनतेरस पर सोना, चांदी, झाड़ू, धनिया, पीतल के बर्तन, गोमती चक्र आदि खरीदना शुभ माना गया है I लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि धनतेरस के दिन नमक भी खरीदना चाहिए? अगर आपने किसी भी वर्ष नमक नहीं खरीदा तो इस साल धनतेरस पर नमक का एक पैकेट जरूर खरीदें I

धनतेरस पर क्यों खरीदना चाहिए नमक?

धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन नमक का पैकेट आप खरीदें. यह शुभ माना जाता है I इसी नमक का भोजन में इस्तेमाल करें I आपको बता दें कि Dhanteras के दिन नमक खरीदने से घर से दरिद्रता दूर होती है I घर में सुख-समृद्धि आती है I घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है I घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन होता है I वह प्रसन्न होती है I आपके घर में रोग, कष्ट, बीमारियां दूर रहती हैं I घर में आर्थिक स्थिति सही बनी रहती है I धन की प्राप्ति होती है I

आपको बता दें नमक खरीदते वक्त एक बात का ध्यान रखें कि ये आप अपने खुद के कमाए पैसे से ही खरीदें न कि उधार या कर्ज लेकर I धनतेरस के दिन आप किसी दूसरे से भी नमक न मांगें I आप पानी में नमक को डालकर पोछा लगाएं I इससे गृह क्लेश, परिवार में सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े, मनमुटाव दूर होगा I नमक वाले पानी से पोछा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता आती है I एक शीशे की कटोरी में थोड़ा सा नमक डालें I उसे घर के उत्तर, पूर्व दिशा में रख दें I माना जाता है कि इससे धन-दौलत में कमी नहीं आती है I आर्थिक स्थिति में सुधार होता है I थोड़ा सा नमक हथेलियों में लेकर अपने सिर के ऊपर से तीन बार घुमाएं I इसे अपने शॉप या बिजनेस करने वाली जगह के बाहर डाल दें I व्यापार में फायदा और मुनाफा हो सकता है I इसी नमक का इस्तेमाल आप खाना बनाने में करें I इससे धन-धान्य में कमी नहीं होती है I

संबंधित खबर -