धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद को कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक हिरासत में भेजा
सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) अब धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से पूछताछ कर रही है| पूछताछ के दौरान एनसीबी को पता चला है कि क्षितिज ने तीन महीनों से ज्यादा वक्त में दर्जनों बार गांजा खरीदा था और 3500 रुपए प्रति 50 ग्राम के हिसाब से इनकी कीमत चुकाई है|
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को तलाशी के दौरान क्षितिज के घर से गांजा और कुछ दस्तावेज और गैजेट्स मिले हैं| सूत्र ने बताया कि पूछताछ के दौरान कथित ड्रग पेडलर अंकुश अर्नेजा ने संकेत हनुमान चंद पटेल नाम के ड्रग्स सप्लायर का नाम बताया, जो क्षितिज को ड्रग्स देता था| अंकुश को एनसीबी ने 12 सितंबर को गिरफ्तार किया था| अंकुश के खुलासे के आधार पर पटेल को गिरफ्तार किया गया और उसने कबूल किया कि वह गांजा और वीड अंकुश के कहने पर एक अन्य आरोपी करमजीत सिंह को सप्लाई करता था|
3500 रुपए में 50 ग्राम गांजा लेता था क्षितिज
एक सूत्र ने कहा,”क्षितिज को इस साल मई से जुलाई के बीच दर्जनों बार गांजा उपलब्ध करवाया गया| वह करमजीत को हर बार 50 ग्राम गांजे के लिए 3500 रुपए देता था|” एनसीबी सूत्र का कहना है कि अब ड्रग्स लॉ प्रवर्तक एजेंसी जांच कर रही है कि क्षितिज बॉलीवुड में किस-किस सेलेब्स या शख्स को गांजा सप्लाई करता था| सूत्र ने आगे खुलासा किया कि एक खरीददार के रूप में, क्षितिज परोक्ष रूप से एक अन्य मामले में सह-अभियुक्त से जुड़े लेनदेन का हिस्सा था
, जिनसे एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में वाणिज्यिक मात्रा में विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों को जब्त किया था| इस बीच, एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में अपनी रिमांड कॉपी में कहा कि क्षितिज एक आरोपी अनुज केशवानी के साथ अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है, जिसके पास से नशीले पदार्थों को कंट्राबेंड की वाणिज्यिक मात्रा में जब्त किया गया था| कोर्ट ने रविवार को क्षितिज को 3 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया| केशवानी पहले से ही न्यायिक हिरासत में है|