क्या दिवाली पर मिले भारत-चीन के दिल? हथियार और टैंक समेत यूं पीछे हटेंगे PLA सैनिक

 क्या दिवाली पर मिले भारत-चीन के दिल? हथियार और टैंक समेत यूं पीछे हटेंगे PLA सैनिक

पूर्वी लद्दाख में अप्रैल महीने से जारी भारत-चीन के बीच सीमा विवाद जल्द ही समाप्त हो सकता है। दोनों देशों की

Bull in the China Shop: The Indian Army vs The PLA

सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर से डिस-एंगेजमेंट की सहमति जताई है। चीनी सेना वापस उसी इलाके में जाने के लिए तैयार हो गई है, जहां पर वह अप्रैल महीने में थी। चुशूल सेक्टर में 6 नवंबर को हुई भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की वार्ता के दौरान डिस-एंगेजमेंट प्लान पर चर्चा हुई। ऐसे में दिवाली के त्योहार के बीच, चीनी सेना पीछे हटने को तैयार हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि पैंगोंग इलाके से यह डिस-एंगेजमेंट प्लान वार्ता के एक हफ्ते के अंदर शुरू हो जाएगा और यह तीन स्टेप्स में पूरा होगा।

इसके तहत, चीन टैंक, बख्तरबंद वाहनों को सीमा से फ्रंटलाइन एरिया से दूर लेकर जाएगा। चर्चाओं के अनुसार, टैंक्स और बख्तरबंद वाहनों को एक दिन के अंदर ही वापस ले जाना था। कोर कमांडर स्तर की यह वार्ता 6 नवंबर को हुई थी, जिसमें विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी नवीन श्रीवास्तव और ब्रिगेडियर घई भी शामिल रहे थे।

पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर होने वाले दूसरे स्टेप में, दोनों सेनाओं को तीन दिनों तक रोजाना अपने 30 फीसदी सैनिकों को वापस बुलाना होगा।

भारतीय पक्ष धन सिंह थापा पोस्ट के करीब आएगा, जबकि चीन फिंगर 8 के पूर्वी दिशा की ओर वापस जाएगा।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/pos

ts/1651984319136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs

hid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -