दीदीजी फाउंडेशन बनारस ने बच्चों के बीच गर्म टोपी का किया वितरण

 दीदीजी फाउंडेशन बनारस ने बच्चों के बीच गर्म टोपी का किया वितरण

बनारस, सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन बनारस ने बच्चों के बीच गर्म टोपी का वितरण किया। दीदीजी फाउंडेशन बनारस की अध्यक्ष सुकेशी शंकर सिन्हा के नेतत्व में 50 से अधिक बच्चों के बीच गर्म टोपी का वितरण किया गया। इस अवसर पर सुकेशी शंकर सिन्हा ने बताया कि ठंड के मौसम में गर्म कपड़े की जरूरत सभी को है।समाज के लोगों को जरूतरतमंदों की मदद में आगे आना चाहिए।

समाज में रहने वाले सभी व्यक्तियों का यह दायित्व है।उन्होंने बताया कि गरीबों की मदद से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है। ठंड के मौसम में इस प्रकार का पुनीत कार्य अवश्य करना चाहिए।दीदीजी फाउंडेशन की कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके। कोई भी जरूरतमंद बेसहारा ठंड के कारण परेशान हो तो तत्काल उसकी सहायता करें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुकेशी शंकर सिन्हा के साथ रीना मिश्रा, प्रतिमा सिंह, मंजू सिंह, मोना,जूली और रोमा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जाहन्वी और रोमा ने कार्यक्रम को संयोजित करने में अहम योगदान दिया।

संबंधित खबर -