Bihar Weather: पटना समेत बिहार के पांच जिलों में बारिश, 10 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट जारी 

 Bihar Weather: पटना समेत बिहार के पांच जिलों में बारिश, 10 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट जारी 

पटना, बक्सर, वैशाली, शेखपुरा और भागलपुर में आज बुधवार के सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की भी संभावना है। 10 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है।

आपको बता दें बीते दिन मंगलवार को बिजली की चपेट में आने से छपरा में 3 और रोहतास में 4 लोगों की मौत हो गई I शुक्रवार से राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।

फिलहाल राज्यभर में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता सामान्य बनी हुई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कहीं भारी बारिश देखने को मिली तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। सबसे अधिक 42mm बारिश पूर्वी चंपारण के लालबेगिया घाट में हुई।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मानसून द्रोणी रेखा की पूर्वी सीमा नजीबाबाद, लखनऊ, सतना, रायपुर से होकर दक्षिण ओडिशा, उत्तर आंध्रप्रदेश तट, उत्तर पश्चिम और उसके आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है।

संबंधित खबर -