दीदीजी फाउंडेशन ने प्रिया मल्लिक को किया सम्मानित

 दीदीजी फाउंडेशन ने प्रिया मल्लिक को किया सम्मानित

पटना, दीदी जी फाउंडेशन संस्थापिका ,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित समाज सेविका डॉ नम्रता आनंद ने सुप्रसिद्ध बॉलीवुड पार्श्वगायिका प्रिया मल्लिक को सम्मानित किया है। पारंपरिक और लोकगीतों को अपनी गायकी के नए अंदाज में डालने वाली प्रिया मल्लिक हाल ही में राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये आयी थी।

इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने प्रिया मल्लिक को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर दीदीजी फाउंडेशन के संरक्षक दिवाकर कुमार वर्मा और बसंत सिन्हा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने कहा, प्रिया मल्लिक ने पूरे बिहार का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में रौशान किया है। प्रिया मल्लिक ने हर जॉनर के गाने गाये हैं। प्रिया ने सूफी, रोमांटिक, क्लासिकल सभी तरह के गानों के जरिये लोगों के दिलों में खास पहचान बनायी है।

प्रिया देश-दुनिया के बड़े मंचों पर अपनी आवाज़ का जादू बिखेर रही है। प्रिया ऐसी कलाकार जिसमें संस्कार भी है और स्वैग भी। भारतीय संस्कृति को अपने संगीत और वक्तव्य के माध्यम से युवा पीढ़ी में प्रचारित और प्रसारित करने के लिए प्रिया की सराहना की जाती है। प्रिया ने हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ गुजराती, बंगाली सहित देश की कई लोक भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं।हम सभी की इच्छा है कि प्रिया इसी तरह बिहार और अपने देश का नाम रौशन करे।

संबंधित खबर -