लगातार चौथे दिन बढ़े डीजल पेट्रोल के दाम

 लगातार चौथे दिन बढ़े डीजल पेट्रोल के दाम

नई दिल्ली: Fuel Rates Updates: देश में चुनाव थे तब तक पेट्रोल डीजल के दाम भी नतीजों का इन्तेजार कर रहे थे. चुनाव ख़त्म और अब महंगाई की मार फिर शुरू. देश में लगातार चौथे दिन पह्त्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गयी. शुक्रवार को पेट्रोल 28 पैसे तक और डीजल 33 पैसे अक महंगा हुआ.

पेट्रोल-डीजल के दामों पर अब कोई ब्रेक नहीं लग पा रहा है. सरकार की तमाम कोशिशें बेनतीजा निकल रही है. दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार यानी 7 मई, 2021 को रिटेल फ्यूल के दामों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी कर दी. शुक्रवार को पेट्रोल 25 से 28 पैसे और डीजल 30 से 33 पैसे महंगा हुआ है. पिछले चार दिनों में पेट्रोल में 94 से 97 पैसे और डीजल 1 रुपए 13 पैसे से 1 रुपए 15 पैसे तक महंगा हो चुका है.

वहीं, देश में दो ऐसी जगहें, जहां सबसे ज्यादा वैट लगता है. सर्वाधिक वैट का भुगतान करने वाले शहरों में मध्य प्रदेश का अनूपनगर में और राजस्थान का श्रीगंगानगर शामिल है. इन दोनों शहरों में पेट्रोल 101 के पार बिक रहा है. श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल 101.43 रुपए और डीजल 93.54 रुपए के रेट पर बेचा जा रहा है. वहीं, अनूपनगर में भी पेट्रोल 101.15 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

संबंधित खबर -