सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल तथा अन्य इकाइयों के दौर पर पंहुचे पटना

 सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल तथा अन्य इकाइयों के दौर पर पंहुचे पटना

एस.एस.बी. के महानिदेशक ने सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी. पटना के अधिकारियों के साथ भारत-नेपाल सीमा पर सद्भाव एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वाहिनियों द्वारा किए गए कार्यों पर विचार विमर्श किया I सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, भा.पु.से. ने कल 24 नवंबर को सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना तथा इसके अंतर्गत आने वाले इकाइयों का दौरा करने के लिए पटना पंहुचे। सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी. पटना पहुँचने पर उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।

बाद में महानिदेशक ने एस.एस.बी. पटना के अधिकारियों के साथ भारत-नेपाल सीमा पर सद्भाव एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वाहिनियों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया। पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से. महानिरीक्षक सीमांत पटना द्वारा सीमांत पटना के अधीन सभी वाहिनियों में हो रहे कार्यों एवं कर्तव्यों के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तृत जानकारी महानिदेशक को दी गयी I साथ ही महानिदेशक द्वारा सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत लगने वाली भारत-नेपाल सीमा के लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना पैदा करने, सीमा सुरक्षा के परिदृश्य में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन करने के मुद्दे पर विचार विमर्श कियाI

महानिदेशक महोदय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सल प्रभावित क्षेत्र वाहिनियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की, तथा उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु विचार-विमर्श किया गया ताकि नक्सलवाद का सम्पूर्ण सफाया किया जा सके I इस अवसर पर पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से., महानिरीक्षक एस.एस.बी. सीमांत पटना, पी. के. गुप्ता, महानिरीक्षक, एस.एस.बी., बल मुख्यालय, नई दिल्ली, के. सी. विक्रम, उप-महानिरीक्षक, एस.एस.बी. सीमांत पटना, मनोज कुमार उप-महानिरीक्षक, एस.एस.बी. सीमांत पटना, मनोज कुमार सिंह, कमांडेंट, एस.एस.बी., बल मुख्यालय, नई दिल्ली, श्रीमती सुवर्णा साजवाण, कमांडेंट, 40वीं वाहिनी पटना एवं सीमांत मुख्यालय व 40वीं वाहिनी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे I

संबंधित खबर -