मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पालाबदल पर चर्चाएँ तेज, कांगेस और RJD गले लगाने के लिए तैयार, BJP में निराशा

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पालाबदल पर चर्चाएँ तेज, कांगेस और RJD गले लगाने के लिए तैयार, BJP में निराशा

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पालाबदल को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाएँ तेज हो गई है I आज सोमवार को कांग्रेस और RJD के कयासों ने चर्चाएँ और तेज कर दिया है I दोनों राजनीतिक दलों ने नीतीश कुमार को साथ आने की बात कही है I वही, BJP ने पार्टी लीडरशिप ने रविशंकर प्रसाद और शाहनवाज हुसैन को दिल्ली बुलाया है I

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं को बिहार में जारी राजनीतिक संकट पर चर्चा के लिए हाईकमान ने बुलाया है। आरजेडी के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी ने आज सोमवार को कहा कि यदि नीतीश कुमार भाजपा का साथ छोड़ते हैं तो फिर हम उन्हें साथ लेने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भाजपा और जेडीयू के ओर से विधायकों की बैठक बुलाया जाना इस बात का संकेत है कि कुछ असामान्य है। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं निजी तौर पर नहीं जानता कि क्या चल रहा है। लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकता कि जिन दलों के पास बहुमत के लिए पर्याप्त संख्या है, उन्होंने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। तिवारी ने कहा कि यदि नीतीश कुमार एनडीए छोड़ते हैं तो हम उन्हें गले लगाने के लिए तैयार हैं। 

संबंधित खबर -