दीदी जी फाउंडेशन के संस्कारशाला में 100 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण
कुरथौल राजपूताना के फुलझड़ी गार्डन स्थित दीदी जी फाउंडेशन के संस्कारशाला में 100 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। । समाज सेविका डॉ नम्रता आनंद ने बताया कि दीदी जी फाउंडेशन के संस्कारशाला में राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवाशीष जी के सहयोग से पाठ्य सामग्री कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर बाटा गया।
बच्चों के बीच विभिन्न माध्यमों से किया गया थे।यह सहयोग बच्चों को बार बार प्रोत्साहित करता है। धन्यवाद उन तमाम लोगों को जो लोग दीदी जी फाउंडेशन से जुड़ रहे हैं और अपने द्वारा दिए गए सहयोग से दीदी जी फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। बहुत सारे लोग समाज की सेवा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें मंच प्राप्त नहीं हो पाता, तो वैसे तमाम लोगों से यह विनती है कि आप सोशल मीडिया के माध्यम से आ रहे न्यूज़ को देखें और जो भी आपको सही लगे उसके साथ जुड़ें और गरीबों तक पहुंचे। ताकि आपके द्वारा मानवता की सेवा की जा सके।
देवाशीष जी को बहुत-बहुत धन्यवाद जो सच में मानवता की मिसाल है। कैसे गरीब बच्चों के लिए कुछ करना है यह कोई उनसे पूछे। सच्ची सेवा, विनम्र व्यवहार उनका जरूरतमंदों के प्रति प्रेम और दीदी जी फाउंडेशन के साथ काम करके समाज की मदद करना एक सराहनीय प्रयास है।
इस अवसर पर दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक श्री आनंद कुमार झा, प्रधानाध्यापक उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुरथौल एवं दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक मिथिलेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी, चुन्नू सिंह, राजकुमार ,रंजीत ठाकुर, राजू कुमार,पिंटू कुमार, अंकित कुमार, गौरी कुमारी, पवन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।