जिला प्रशासन ने 200 कर्मियों को समय से डयूटी नहीं आने के तहत चेतावनी पत्र भेजा

 जिला प्रशासन ने 200 कर्मियों को समय से डयूटी नहीं आने के तहत चेतावनी पत्र भेजा

जिला प्रशासन ने पटना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सरकारी कार्यालयों में करीब 200 कर्मचारियों को चेतावनी पत्र भेजा है। इस चेतावनी पत्र द्वारा कहा गया है कि कार्यालय में अगर कर्मचारी समय पर नहीं आते है तो पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


डीएम कुमार रवि के निर्देश पर कई विभागों का धावा दल ने औचक निरीक्षण किया था। इस औचक निरीक्षण में 200 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। इसमें सबसे अधिक कर्मचारी डीटीओ कार्यालय के थे। डीएम ने कहा है कि इन कर्मियों के वेतन में कटौती तथा कुछ कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगायी जाएगी। स्पष्टीकरण इन सभी कर्मचारियों से मांगा गया है। स्पष्टीकरण में कार्यालय से अनुपस्थिति होने का कारण पूछा गया है। ज्यातादर लोगों ने 5 से 10 मिनट देर से कार्यालय पहुंचने की बात कही है। जबकि अन्य कुछ कर्मचारियों ने दूसरे विभागों में काम होने के कारण एवं सड़क जाम के कारण अनुपस्थिति की बात कही है।


अनुपस्थिति में सबसे अधिक कर्मचारी जिला परिवहन कार्यालय के थे इस कार्यालय में 32 कर्मचारी अनुपस्थिति पाई गई थी। डीटीओ कार्यालय बिस्कोमान टॉवर पर धावा दल के अधिकारियों से मौजूद लोगों ने शिकायत की थी कि यहां पर दलालों से अधिकतर कर्मी काम चलाते है। इस पर स्पष्टीकरण जिला परिवहन पदाधिकारी से मांगा गया हैंI

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -