Diwali 2023 : दीपावली आज, जानें मां लक्ष्मी की पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि

 Diwali 2023 : दीपावली आज, जानें मां लक्ष्मी की पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि

आज दीपोत्सव का महापर्व दिवाली का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 5 दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है और पांचवें दिन भाईदूज पर इसका समापन होता है। दिवाली पर कार्तिक अमावस्या के दिन लक्ष्मी पूजन का विधान होता है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ विघ्नहर्ता श्रीगणेश और कुबेर देवता की पूजा होती है।

दिवाली 2023 शुभ मुहूर्त
कार्तिक अमावस्या तिथि की शुरूआत: आज, दोपहर 02 बजकर 44 मिनट सेकार्तिक अमावस्या तिथि की समाप्ति: कल, दोपहर 02 बजकर 56 मिनट परदिवाली लक्ष्मी पूजा का शाम का मुहूर्त: शाम 05:39 बजे से शाम 07:35 बजे तकदिवाली लक्ष्मी पूजा रात का मुहूर्त: रात 11:39 बजे से देर रात 12:32 बजे तकस्वाति नक्षत्र: आज, प्रात:काल से कल 02:51 एएम तक.सौभाग्य योग: आज शाम 04 बजकर 25 मिनट से कल दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक।

दिवाली 2023 पूजा विधि

दिवाली पर शुभ मुहूर्त में लकड़ी के एक एक चौकी पर माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति स्थापना करें । फिर कलश स्थापना के बाद सबसे पहले गणेश पूजा करें । प्रथम पूज्य गणेश जी को अक्षत्, सिंदूर, दूर्वा, फूल, फल, गंध, धूप, दीप, जनेऊ, मोदक, पान, सुपारी आदि चढ़ांए । ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें ।

संबंधित खबर -