Diwali 2023: देश भर में मनाया जा रहा है प्रकाश का त्योहार, पीएम मोदी ने दी दिवाली की बधाई
पुरे देश में आज दीपावली का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। खुशी के इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को इस पर्व की बधाई दी है। दीपावली भारत का सबसे लोकप्रिय पर्व है। दीपावली यानी की रोशनी के त्योहार वाले दिन देवी लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी की पूजा की जाती है।
दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है, उन्होंने एक्स पर लिखा कि सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं । यह त्योहार चमक और खुशियों को और बढ़ाए । सभी लोग समृद्ध एवं स्वस्थ रहें ।
वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम व माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे । जय श्री राम!