शादी समारोह में बदसलूकी करने वाले डीएम शैलेश यादव हुए सस्पेंड

 शादी समारोह में बदसलूकी करने वाले डीएम शैलेश यादव हुए सस्पेंड

शादी समारोह में पुरे तेवर के साथ अभद्रता करते डीएम का वायरल वीडियो तो आप सबने देखा होगा. समारोह में आये लोगों के साथ कानून के नाम पर बदसलूकी करने वाले जिलाधिकारी शैलेश यादव पर गाज गिर गई है. उनके तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी के कड़े तेवर के वाला एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक विवाह समारोह को जबरन बंद करवा रहें थे. जिस जगह पर शादी हो रही थी, कहा जा रहा है कि उस इलाके में धारा 144 लगा दिया गया था. परिजनों की माने तो शादी का कार्यक्रम पहले से तय था और उनके पास उसका परमिशन लेटर भी था, जिसे शैलेश यादव फाड़कर महिला के ऊपर फेंकते हुए नजर आ रहे थे.

वायरल विडियो में उनके कार्यप्रणाली में एक बदसलूकी और असभ्यता साफ़ नजर आ रही थी, जिसकी सोशल मिडिया में जमकर आलोचना की गयी थी. मामले को तूल पकड़ने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने संज्ञान लेते हुए इसपर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.

सबसे बुरा दृश्य वह था जब जिलाधिकार शैलेश यादव विवाह संपन्न कराने आये ब्राह्मण पर हाथ उठा देते है और उसे बाहर निकालने का आर्डर देते है. कानून अपनी जगह है लेकिन जिस जनता के आप सेवक है उसके साथ इसतरह का व्यहार बेहद शर्मनाक है, जिसकी कड़ी आलोचना हो रही थी.

हांलांकि डीएम ने अगले दिन माफ़ी मांग ली थी, लेकिन मामला अब जनता के सम्मान और उच्च अधिकारियों के मनमाने रवैये से जुड़ गया था, जिसपर संज्ञान लेते हुए डीएम शैलेश यादव को सस्पेंड कर दिया गया है.  

संबंधित खबर -